हापुड़: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवां घाटी में चीन व भारत के सैनिकों के मध्य हुई हिंसक झड़प में भारत के शहीद हुए 20 जवानों को हापुड़ के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।
सपा नेता संजय यादव ने शहीद परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। सपा के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, संजय यादव, श्याम सुन्दर भुर्जी, अमित केदार, मनजीत चौधरी आदि गढ़ रोड पर एकत्र हुए और चीन के राष्ट्रपति के पुतले के साथ जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला आग के हवाले कर दिया।